Bihar Board 12th Science V.V.I Question 2024: आप भी बिहार बोर्ड की तरफ से 2024 में एग्जाम देने वाले हैं तो आपके लिए खुशखबरी आ गया है आप सभी के लिए महत्वपूर्ण science Questions Answer, New Link, BSEB EXAM
Bihar Board 12th Science V.V.I Question 2024:
खण्ड-ब (लघु उत्तरीय प्रश्न )
प्रश्न 1. सामाजिक परिवर्तन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर -सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया का संबंध सामाजिक संबंधों तथा समाज की व्यवस्था में होने वाले परिवर्तन से है। गिलिन तथा गिलिन के अनुसार, “सामाजिक परिवर्तन जीवन के स्वीकृत प्रकारों में परिवर्तन है भले ही ये परिवर्तन भौगोलिक दशाओं में हुए हों या सांस्कृतिक साधनों पर जनसंख्या की रचना या सिद्धांतों के परिवर्तन से हुए हों, या प्रचार से या समूह के अंदर आविष्कार से हुए हों।”
जॉनसन के अनुसार, ” सामाजिक परिवर्तन से तात्पर्य सामाजिक ढाँचे में परिवर्तन से है। “
प्रत्येक परिवर्तन सामाजिक परिवर्तन नहीं कहलाता वरन् केवल सामाजिक… संबंधों, सामाजिक संस्थाओं तथा संस्थाओं के परस्पर संबंधों में होने वालें परिवर्तन ही सामाजिक परिवर्तन की श्रेणी में आते हैं ।
प्रश्न 2. संरचनात्मक परिवर्तन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- समाजशास्त्रियों ने सामाजिक परिवर्तन को दो भागों में विभाजित किया है- संरचनात्मक प्रक्रिया और सांस्कृतिक प्रक्रिया परिवर्तन की प्रक्रिया संरचनात्मक सामाजिक संबंधों, जाति, नातेदारी, परिवार पेशेगत समूह के निर्माण से है । इनमें परिवर्तन संरचनात्मक परिवर्तन कहलाता है । उदाहरण के लिए कृषि कार्य जिसमें परिवार के सदस्य मिलकर खेती करते हैं, कृषि का परंपरागत तरीका है, परंतु जब तरीका बदलता है तो भाड़े पर श्रमिक लगाकर बाजार में बिक्री के लिए उत्पादन किया जाता है तो इसे हम संरचनात्मक परिवर्तन कहते हैं संयुक्त परिवार प्रणाली के विघटन और एकाकी परिवार में परिवर्तन होना संरचनात्मक है। संयुक्त परिवार परंपरागत थे। इनमें बच्चों का लालन-पालन, शिक्षा, व्यवसाय, सामाजिक सुरक्षा स्वयं ही प्राप्त हो जाती थी परंतु एकाकी परिवार (nuclear family) के प्रचलन से ये सभी क्रियाएँ विभिन्न संगठनों व संस्थाओं के द्वारा संपन्न की जाती हैं। स्कूल, आर्थिक संगठन, सरकारी विभाग और अन्य संस्थाएँ इन कार्यों को करती हैं। समाजिक परिवर्तन लाने में औद्योगीकरण, आधुनिकीकरण और पश्चिमीकरण का विशेष योगदान है।
प्रश्न 3. चिपको आंदोलन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ।
उत्तर- इस आंदोलन की शुरुआत उत्तराखंड के दो-तीन गाँवों से हुई थी । इसके पीछे एक कहानी है, गाँव वालों ने वन विभाग से कहा कि खेती-बाड़ी के औजार बनाने के लिए हमें ऐश के वृक्ष काटने की अनुमति दी जाए। वन विभाग ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। बहरहाल, विभाग ने खेल-सामग्री के एक विनिर्माता को जमीन का यह टुकड़ा व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए आवंटित कर दिया । इससे गाँव वालों में रोष पैदा हुआ और उन्होंने सरकार के इस कदम का विरोध किया यह विरोध बड़ी जल्दी उत्तराखंड के अन्य इलाकों में भी फैल गया ।
प्रश्न 4. निजीकरण की व्याख्या करें ।
उत्तर- सामान्य रूप से निजी क्षेत्र में या निजी व्यक्तियों के समूह जब उद्योग-धंधे चलाते हैं साथ ही सरकार द्वारा इसे उद्योग-धंधे और वाणिज्य व्यापार चलाने के लिए स्वतंत्रता दी जाती है तो यह प्रक्रिया निजीकरण कहलाती है।
प्रश्न 5. छुआछूत से आप क्या समझते हैं ?
‘उत्तर’ छुआछूत’ समाज की वह व्यवस्था है जिसके कारण एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति या एक समाज दूसरे समाज को परंपरा के आधार पर छू नहीं सकता, अगर छूता है तो स्वयं अपवित्र हो जाता है और इस अपवित्रता से छूटने के लिए उसे किसी प्रकार का प्रायश्चित करना पड़ता है
प्रश्न 6. सरपंच पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखे।
उत्तर- ग्राम कचहरी का सरंपच उस ग्राम पंचायत के मतदाताओं द्वारा बहुमत के आधार पर प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किया जाएगा। नए अधिनियम के. अनुसार सरपंच ग्राम कचहरी और उसके पीठों का अध्यक्ष होगा ग्राम कचहरी, गाँव-स्तर पर स्थापित न्यायिक इकाई है। नए अधिनियम के अधीन मुकदमा या वाद ( शिकायत) सरपंच के यहाँ दायर किया जाएगा। सरपंच के नहीं रहने पर उप सरपंच के यहाँ और ग्राम कचहरी को किसी न्यायपीठ द्वारा मामले की सुनवाई की जाएगी।
प्रश्न 7. वत्र्तमान भारतीय समाज में वर्ग को क्या दशा है ?
उत्तर- वर्ग के आधार पर भारत में सामाजिक स्तरीकरण की प्रक्रिया अभी अपेक्षाकृत नवीन है। आज भारतीय समाज में पश्चिमी देशों के समान ही वर्ग-व्यवस्था पनप रही है; आज के भारतवासी किसी-न-किसी वर्ग जैसे
डॉक्टर वर्ग, इंजीनियर वर्ग, लेखक वर्ग आदि का सक्रिय सदस्य है।
प्रश्न 8. भूमंडलीकरण से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- भूमण्डलीकरण एक बहुआयामी अवधारणा है जो मूलतः अर्थव्यवस्था से संबंधित है । सी. रंगराजन के अनुसार, भूमण्डलीकरण का अभिप्राय आर्थिक व्यवस्था के विभिन्न पक्षों में समन्वय हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अर्थव्यवस्थाओं तथा समाज के बीच सूचना, विचारों, तकनीकों वस्तुओं और सेवाओं तथा वित्त के बीच समन्वय की प्रक्रिया के साथ भूमण्डलीकरण संबंधित है । विभिन्न देशों के लोग तथा समाज उस प्रक्रिया से जुड़े हुए है गिडेन्स के अनुसार, भूमण्डलीकरण को समय और स्थान के आधार पर परिभाषित किया जा सकता है।
भूमण्डलीकरण के तीन प्रमुख प्रेरक हैं :- (i) बाजार की खोज (ii) बहुराष्ट्रीय निवेश (iii) प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रानिक एवं कम्प्यूटर नेटवर्क ।
प्रश्न 9. नव-उपनिवेशवाद क्या है ?
उत्तर- नव उपनिवेशवाद शक्तिशाली राष्ट्रों की विस्तारवादी प्रकृति का इंगित करता है। यह एक दीर्घकालीन शोषण की नीति पर आधारित दशा है। इसका उद्देश्य दुर्बल देश के संसाधनों का उस तरह उपयोग करना होता है जिससे साम्राज्यवादी देश आर्थिक रूप से शक्तिशाली बन सकें। इस प्रकार के शासन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अपनी संस्कृति, सामाजिक मूल्यों, तथा आर्थिक क्रियाओं में परिवर्तन लाने के लिए उस तरह दबाव डाला जाता है जिससे वे स्वयं भी अपने आपको साम्राज्यवादी शक्ति के अधीन समझने लगे । विदेशी सरकार द्वारा कूटनीति के माध्यम से ऐसी व्यवस्था लागू की जाती है जिससे उस देश के मूल निवासी अपना सामाजिक आर्थिक विकास करने के योग्य बन सकें ।
प्रश्न 10. महिला सशक्तिकरण की राष्ट्रीय नीति 2001 के मुख्य उद्देश्यों का उल्लेख करें।
उत्तर- 2001 में भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए एक राष्ट्रीय नीति घोषित की। इन नीति के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं- 1. सकारात्मक आर्थिक और सामाजिक नीतियों द्वारा ऐसा वातावरण तैयार करना जिसमें महिलाओं को अपनी पूर्व क्षमता को पहचानने का मौका मिले और उनका पूर्ण विकास हो।
2. महिलाओं द्वारा पुरुषों की भाँति राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और नागरिक सभी क्षेत्रों में समान स्तर पर मानवीय अधिकारों और मौलिक स्वतंत्रताओं का कानूनी और वास्तविक उपभोग ।
3. स्वास्थ्य देखभाल, प्रत्येक स्तर पर उन्नत शिक्षा, जीविका एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन, रोजगार, समान पारिश्रमिक, व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और सार्वजनिक पदों आदि में महिलाओं को समान सुविधाएँ।
4. न्याय व्यवस्था को मजबूत बनाकर महिलाओं के विरुद्ध सभी प्रकार के भेदभाव का उन्मूलन तथा राष्ट्रीय नीति के अनुसार, केन्द्रीय तथा राज्य मंत्रालयों को केन्द्रीय, राज्य स्तरीय महिला एवं शिशु कल्याण विभागों और राष्ट्रीय एवं राज्य महिला आयोगों के साथ सहभागिता के माध्यम से विचार-विमर्श करके नीति को ठोस कार्यवाही में परिणत करने के लिए समयबद्ध कार्य योजना बनानी होगी।
प्रश्न 11. पर्यावरण विनाश पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ।
उत्तर पर्यावरण विनाश के अन्तर्गत पानी हवा एवं ध्वनि प्रदूषण आदि आते हैं। मनुष्य पेड़ और जंगल की कटाई करके हवा प्रदूषण को बढ़ाता है । इसके साथ ही कई प्रकार के कारखानों एवं फैक्ट्रियों तथा चिमनियों का धुआँ भी वायु प्रदूषण को बढ़ाता है। जल प्रदूषण के लिए कल कारखाने जिम्मेदार हैं । शहरी इलाकों में जो भी कल कारखाने हैं उसके गंदे एवं विषैले पानी नदी में गिरती है जिससे जल प्रदूषित होता है। ध्वनि प्रदूषण से हृदय रोग एवं बहरेपन को बीमारथ बंद रही है। ध्वनि प्रदूषण कई प्रकार के बाहनों की संख्या में वृद्धि के कारण बढ़ रही है ।
प्रश्न 12. महिला सशक्तिकरण पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ।
उत्तर- महिला सशक्तिकरण से तात्पर्य समाज में महिलाओं की स्थिति को मजबूत बनाने से है। 1990 के दशक में स्वयंसेवी महिला संगठनों ने महिलाओं के मुद्दे को लेकर देश के विभिन्न भागों में अनेक सम्मेलन आयोजित किये। इस सम्मेलन में लैंगिक भेदभाव तथा महिलाओं की घटती जनसंख्या पर विचार विमर्श किया। उसी दशक में वेश्यावृति से संबंधित मुद्दों को राष्ट्रव्यापी बहस का विषय बनाया गया। पटना की अदिति संस्था तथा अंकुर ने 1995 में महिला बचाओ अभियान चलाया। राष्ट्रीय स्तर पर कई महिला संगठनों ने इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1953 में पंचायती राज अधिनियम में संशोधन कर सभी पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की व्यवस्था की गई है। बिहार सरकार ने तो 50% आरक्षण की व्यवस्था की गई है। महिलाओं को अधिकार सम्पन्न बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने अग्रणी भूमिका अदा की है।
प्रश्न 13. भूमंडलीकरण के अंतर्गत किन-किन का परिचालन होता है ?
उत्तर- भूमण्डलीकरण के अन्तर्गत पूँजी एवं वस्तुओं का ही नहीं, सांस्कृतिक उत्पादों का भी विश्व भर में प्रचालन होता है । यह विनियम यानी आदान-प्रदान के नए दायरों से प्रवेश करती है और नए बाजारों का निर्माण करता है। उत्पाद, सेवाएँ और सांस्कृतिक तत्व भी इसके हिस्से हैं ।
प्रश्न 14. उदारवादिता की विभिन्न नीतियों के नाम बताइए ।
उत्तर- उदारवादिता में कई तरह की नीतियाँ शामिल हैं, जैसे- (1) सरकारी विभागों का निजीकरण, (2) पूँजी,(3) श्रम और व्यापार में सरकारी दखल कम देना, (4) विदेशी वस्तुओं के आसान आयात के लिए आयात शुल्क में कमी करना,
प्रश्न 15. सामाजिक संसाधन क्या होते हैं ? इनके रूपों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर- प्रत्येक समाज में कुछ लोगों के पास धन, संपदा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शक्ति जैसे मूल्यवान संसाधन होते हैं जिन्हें सामाजिक संसाधन कहा जाता है। ये सामाजिक संसाधन पूँजी के तीन रूपों में विभाजित किए जा सकते हैं-
(1) भौतिक संपत्ति एवं आप के रूप में आर्थिक पूँजी,
(2) प्रतिष्ठा और शैक्षणिक योग्यताओं के रूप में सांस्कृतिक पूँजी,
(3) सामाजिक संगतियों और संपर्कों के जाल के रूप में सामाजिक पूँजीl